सिलावटपुरा में कोरोना जाँच
करने गई टीम पर पथराव!
- बैरियर तोडे, डॉक्टर्स, पुलिस पर पत्थरबाजी की गई
इंदौर। छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के सिलावट पुरा में आज स्क्रिनिग करने पहुंची डॉक्टरों की टीम पर लोगों ने पथराव किया। यहाँ डॉक्टर्स पुलिस बल, तहसीलदार और स्वास्थ्यकर्मी पहुंचे थे! इनके साथ मोहल्ले वालों ने गाली-गलौज की और पथराव किया। साथ ही यहां सफाई का कार्य कर रहे नगर निगम कर्मचारियों को भी मारकर भगा दिया गया।
इस घटना के बारे में तैनात पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि दोपहर में एक वृद्ध महिला की स्क्रीनिंग के लिए डॉक्टर्स की टीम सिलावट पूरा गई थी। जानकारी मिली थी कि वहां कुछ कोरोना पॉजेटिव मरीज हो सकते हैं। एक संदिग्ध की जाँच कर भी ली गई थी कि अचानक कुछ लोग वहां पहुंचे और हंगामा कर दिया। जाँच का विरोध करने के साथ उन्होंने टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया। इसके बाद वहां के हालात बेकाबू हो गए। अचानक आई भीड़ ने बैरियर तोड़कर झूमाझटकी की और गाली-गलौच करके पथराव किया। अतिरिक्त पुलिस बल के आने के बाद स्थिति काबू में आई। स्क्रीनिंग के लिए वहां गई महिला डॉक्टर ने बताया कि हमे समझ नहीं आया कि सिलावट पूरा के लोगों ने किस बात पर विरोध शुरू किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लोगों का कहना है कि जाँच के लिए आने से पहले हमें सूचित क्यों नहीं किया गया। पुलिस का कहना है कि घटना को गंभीरता से लिया गया है। बैरियर तोड़ने की घटना को लेकर अलग से संज्ञान लिया जाएगा। हंगामा करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। वहां सफाई काम कर रहे कर्मचारी ने बताया कि रविदास पुरा चौराहे पर वे ड्रेनेज का पानी निकाल रहे थे, तभी वहां आए लोगों ने उनके साथ मारपीट की और काम नहीं करने दिया।