इंदौर। देशभर में फैली कोरोना महामारी से बचने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे भारत में 21 दिन का लॉकडाउन किया है। पुलिस प्रशासन लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए नए-नए अंदाज में समझा रहे हैं। इंदौर में पुलिस ने लोगों को लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करने की सलाह देने के लिए यमराज को ही सड़क पर उतार दिया।
यमराज ने लाेगों को रोककर उनकी जान की कीमत समझाई और कोरोना वायरस के खतरों के बारे में भी आगाह किया। पुलिस वाले कहीं गाना गाकर लोगों को घरों के अंदर रहने के लिए मान-मनौव्वल कर रहे हैं। थाना प्रभारी राजीव चतुर्वेदी सड़कों पर बाहर बेवजह घूम रहे लोगों को समझाने के लिए नया आइडिया उपयोग किया। यमराज बने एमजी रोड थाने में पदस्थ जवाहर सिंह जादौन ने एक बाइक सवार को रोककर कहा कि आप जानते हैं जिले में लॉकडाउन घोषित है। और आपसे कहा गया है कि घर पर रहें और बाहर न निकलें, लेकिन फिर भी आप मान नहीं रहे हैं। यमराज ने फिर कहा कि मैं तुम्हे एक बार मे यमलोक पोहुचा दूंगा। यमराज इंदौर की जनता से काफी नाराज नजर आए। क्योंकि, लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। यमराज ने लोगो से कहाँ अगर आपको कोरोना जैसी महामारी से बचना है तो आप अपने घरों में रहिए। अपने हाथों को बार-बार धोने और एक-दूसरे से डिस्टेंस बनाकर रहिए। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो मुझे मजबूरन आप लोगों को अपने साथ ले जाना पड़ेगा।