इंदौर। अब इंदौर में भी कोरोना संकटकाल के वक्त आम लोगों में से स्क्रीनिंग किए जा चुके मरीजों के लिए ओला एम्बुलेंस उपलब्ध रहेगी। शुक्रवार को इंदौर में कलेक्टर मनीष सिंह ने ओला एम्बुलेंस प्रबंधन और ड्रायवर को प्रशिक्षण देकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर ने माना कि इंदौर की जनसंख्या के मान से 26 से 30 एम्बुलेंस चल रही है, जो बहुत कम है। इस वजह से मरीजों को अस्पताल ले जाने में असुविधा हो रही है। इसके चलते प्रशासन ने ओला और उबर टैक्सी कंपनी से बात की थी। ओला कंपनी उत्साह के साथ सामने आई है और अब ओला एम्बुलेंस सेवा भी देगी। ओला एम्बुलेंस शहर के अलग-अलग हिस्सों में खड़ी रहेगी और आम मरीजो को घर से अस्पताल तक लेकर जाएगी! इतना ही नही ग्रीन झोन वाले अस्पतालो में स्क्रीनिंग किए जा चुके मरीजों को यलो झोन तक ले जाने के लिए भी ओला एम्बुलेंस का उपयोग किया जा सकेगा। ओला एम्बुलेंस व्यवस्था के समन्वयक के तौर पर प्रशासनिक अधिकारी चन्द्रमौली शुक्ला को ये जिम्मेदारी दी गई है। शुक्ला ने बताया कि ओला एम्बुलेंस के ड्राइवर को प्रशिक्षण दिया गया है और वे भी पीपीई कीट का उपयोग कर अपना काम करें। हालांकि, ओला एम्बुलेंस में आम लोग सफर नही कर पाएंगे क्योंकि इस नवाचार की शुरुआत इंदौर में लोगो को सुविधाजनक और समय पर इलाज मिलने के लिए की गई है। लॉक डाउन के दौरान ओला टैक्सी का उपयोग मेडिकल इमरजेंसी के लिए ही किया जा सकेगा। ओला ड्रायवर भी संकट के समय शहर को अपनी सेवा देने के लिए उत्सुक है। माना जा रहा है कि आज से शहर में अलग अलग स्थानों पर करीब 50 ओला एम्बुलेंस उपलब्ध रहेगी जिन्हें एप् के माध्यम से बुक किया जा सकेगा।