इंदौर। परदेशीपुरा थाने पर पदस्थ एक आरक्षक का ड्यूटी के दौरान अचानक स्वास्थ्य खराब होने से निधन हो गया। आईजी ने आज एमवाय हॉस्पिटल जाकर मृत आरक्षक की पत्नी एवं अन्य परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया और परिवार की हर संभव मदद का भरोसा दिया।
इसके बाद आईजी परदेशीपुरा थाने पहुंचे जहां उन्होंने थाना स्टॉफ से चर्चा करते हुए उनका हाल जाना एवं आवश्यक निर्देश दिए। आईजी ने बताया कि परदेशीपुरा थाने पर पदस्थ आरक्षक की ड्यूटी के दौरान अचानक स्वास्थ्य खराब होने से मृत्यु हो गई। आरक्षक को लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं। अहतियात के तौर पर आईजी ने डॉक्टर्स को आरक्षक का कोरोना परीक्षण कराए जाने के लिए कहा, ताकि अगर आरक्षक कोरोना पॉजेटिव पाया जाता है, तो उसकी 'कांटेक्ट हिस्ट्री' के आधार पर आवश्यक कदम उठाए जा सकें। आईजी स्टॉफ के स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर रहे हैं। पूर्व में भी वे कोरोना पॉजेटिव एक टीआई के परिजनों से जाकर मिले थे। कोरोना संकट की इस कठिन घड़ी में पुलिसकर्मियों का आत्मविश्वास कम न हो, इसके लिए वह समय-समय पर शहर के विभिन्न थानों पर जाकर स्टॉफ से सीधे तौर पर मिलकर उनका हौसला बढ़ाते हुए और आवश्यक निर्देश देते रहे हैं।
इसके बाद आईजी परदेशीपुरा थाने पहुंचे जहां उन्होंने थाना स्टॉफ से चर्चा करते हुए उनका हाल जाना एवं आवश्यक निर्देश दिए। आईजी ने बताया कि परदेशीपुरा थाने पर पदस्थ आरक्षक की ड्यूटी के दौरान अचानक स्वास्थ्य खराब होने से मृत्यु हो गई। आरक्षक को लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं। अहतियात के तौर पर आईजी ने डॉक्टर्स को आरक्षक का कोरोना परीक्षण कराए जाने के लिए कहा, ताकि अगर आरक्षक कोरोना पॉजेटिव पाया जाता है, तो उसकी 'कांटेक्ट हिस्ट्री' के आधार पर आवश्यक कदम उठाए जा सकें। आईजी स्टॉफ के स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर रहे हैं। पूर्व में भी वे कोरोना पॉजेटिव एक टीआई के परिजनों से जाकर मिले थे। कोरोना संकट की इस कठिन घड़ी में पुलिसकर्मियों का आत्मविश्वास कम न हो, इसके लिए वह समय-समय पर शहर के विभिन्न थानों पर जाकर स्टॉफ से सीधे तौर पर मिलकर उनका हौसला बढ़ाते हुए और आवश्यक निर्देश देते रहे हैं।