कोरोना से इंदौर में दूसरी मौत!
इंदौर। कोरोना से इंदौर में दूसरी मौत हो गई! कल उज्जैन से इलाज के लिए आई कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई थी। आज दूसरी मौत एक युवक की हुई! इस मौत की पुष्टि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जड़िया ने की है। यह पहला मामला है, जब इंदौर में रहने वाले किसी व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। बताया जा रहा है इंदौर निवासी युवक की उम्र 35 वर्ष है। उसे अन्य बीमारियां भी थी। लेकिन, उसके कोरोना संक्रमण से भी प्रभावित होने की रिपोर्ट आई है। पहले मामले में उज्जैन से इलाज के लिए लाई गई 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। एक अन्य मामले में उज्जैन के रहने वाले एक 47 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत होने जानकारी मिली है! लेकिन, अभी उसके कोरोना संक्रमित होने की जांच रिपोर्ट आई! रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि उसकी मौत की वजह कोरोना है या फिर कुछ और!