जिले के सभी अस्पतालों में
जनरेटर व्यवस्था के निर्देश
इंदौर। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी 15 जिलों में अस्पतालों पर विद्युत आपूर्ति पर और फोकस किया है। कंपनी ने उन स्थानों पर जहां कोरोना संबंधित मरीज भर्ती है, वहां जनरेटर की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
प्रबंध निदेशक विकास नरवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को लगभग हर जिले में इस तरह के मरीजों का विशेष देखभाल करनी पड़ रही है। जिन अस्पतालों में इस तरह के मरीजों को उपचार तथा देखभाल के लिए रखा गया है, वहां संबंधित अस्पताल प्रबंधन के साथ मिलकर बिजली कम्पनी जनरेटर का बैकअप रखेगी। पिछले दो दिनों से आंधी, तेज हवा, बारिश व ओले गिरने जैसे मौसमी कारणों के चलते बिजली कम्पनी ने यह निर्णय लिया है। इन मौसमी कारणों से कई बार विद्युत सप्लाई रूक जाती है। चिकित्साकर्मियों और मरीजों को असुविधा न हो इसलिए कंपनी ने जनरेटर बैकअप के आदेश दे दिए हैं। अन्य सभी अस्पतालों की बिजली व्यवस्था की पुन: समीक्षा की जा रही है। नरवाल ने इस संबंध में सभी 15 अधीक्षण यंत्रियों से बात कर निर्देशों पर तत्काल अमल के निर्देश जारी किए हैं।