इंदौर में 44 कोरोना पॉजेटिव
3 की मौत, 17 नए केस मिले
इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है, जिससे प्रशासन में हड़कम्प मचा है। कोरोना वायरस को लेकर इंदौर से 40 लोगों के सेम्पल राजधानी भोपाल भेजे गए थे, जिसमें से 17 की रिपोर्ट पॉजेटिव आई! इसके साथ ही इंदौर में 44 लोगों में कोरोना वायरस पॉजेटिव पाया गया है। इन्हीं पॉजेटिव में से 3 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी।
स्वास्थ्य विभाग के सीएचएमओ डॉ प्रवीण जड़िया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना पॉजेटीव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच कर रहा है। जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले, वहाँ लगातार लोगों की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए 400 लोंगो के सेम्पल लिए और उन्हें स्पेशल वार्ड में भर्ती किया है। डॉ. जड़िया के मुताबिक जो मरीज कोरोना पॉजेटिव हैं, उनका उपचार लगातार जारी है। सभी का स्वास्थ्य स्वस्थ स्थिर है जल्द रिकवरी कर रहे है। पॉजेटिव मरीजो के जल्द ही उनके स्वस्थ होने की बात भी डॉ. प्रवीण जड़िया ने कही है।
अस्पतालों की श्रेणी तय
अस्पतालों की श्रेणी तय
प्रशासन ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अस्पतालों की श्रेणी निर्धारित की है। 'रेड झोन' वाले अस्पतालों में कोरोना के पॉजेटिव मरीज होंगे। ये अस्पताल हैं मनोरमा राजे टीबी अस्पताल, चेस्ट सेंटर एमवायएच, एमटीएच अस्पताल और श्री अरविंदो इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस। 'यलो झोन' वाले अस्पतालों में कोरोना के लक्षण वाले संभावित मरीजो को रखा जाएगा। ये हैं प्रशांति अस्पताल महू, गोकुलदास अस्पताल, मयूर अस्पताल, सुयश अस्पताल, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, श्री अरिहंत अस्पताल, सिनर्जी अस्पताल और विशेष अस्पताल पालदा। 'ग्रीन झोन' वाले अस्पतालों में अन्य बीमारी या एमरजेंसी वाले मरीजों को रखा जाएगा। ये हैं मिलिट्री अस्पताल महू, एमवाय अस्पताल, सीएचएल अपोलो, अपोलो राजश्री, भंडारी अस्पताल, मेदांता अस्पताल, लाइफ केयर अस्पताल, ग्लोबल एसएनजी अस्पताल, चोइथराम अस्पताल, ग्रेटर कैलाश, गुर्जर अस्पताल, बॉम्बे अस्पताल, एप्पल अस्पताल, शेल्बी अस्पताल, विशेष डायग्नोस्टिक सेंटर, क्योरवेल अस्पताल, सिटी नर्सिंग होम, यूनिक सुपर स्पेशलिटी सेंटर, लाहोटी मेडिकेयर, गीता भवन अस्पताल, इंदौर क्लॉथ मार्केट अस्पताल बिचोली हप्सी!