इंदौर: प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च द्वारा दो-दिवसीय अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता - स्पर्धा – 2020 का आयोजन किया गया जिसमें शहर एवं प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों ने बास्केटबाल, वॉलीबॉल, चेस, बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं में भाग लिया। रेनेसा कॉलेज जहाँ बास्केटबाल प्रतियोगिता की विजेता बनी, वहीँ होल्कर विज्ञान महाविद्यालय ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीता।
स्पर्धा के समन्वयक अर्णव चौधरी, शैलेन्द्र गंगराड़े तथा क्रीड़ा अधिकारी राकेश सिंह ने कहा कि विभिन्न खेल स्पर्धाओं की विजेता एवं उपविजेता टीमों को प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर डॉ. योगेश्वरी फाटक एवं पी आई एम् आर यु जी के डायरेक्टर इंचार्ज डॉ. आर के शर्मा द्वारा नगद पुरस्कारों के साथ- साथ ट्रॉफियां एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गए। होल्कर साइंस कॉलेज, रेनेसा कॉलेज के आलावा महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज, मालवा इंस्टिट्यूट, पायनियर कॉलेज तथा पी जी महाविद्यालय खरगोन की टीमों ने भी स्पर्धा – 2020 में भाग लिया।