मुख्य सचिव ने किया भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के लोगो का विमोचन
इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब,मध्यप्रदेश के तत्वाधान में नवंबर माह में होने वाले 'भारतीय पत्रकारिता महोत्सव' के लोगो का विमोचन ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में मुख्य सचिव एस.आर. मोहंती ने किया। मुख्य सचिव ने आयोजन की सफलता के लिये हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल,मनोज सिंह राजपूत,राजेश ज्वेल, राजेश राठौर, गणेश एस.चौधरी,संजय रोकड़े, कमल कस्तूरी, आकाश चौकसे, रवि चावला, डॉ.अर्पण जैन,केके झा, नीलेश जैन, अंकित धुलधुए, अनिल चौधरी,गोपाल कोडवानी आदि उपस्थित थे।