केवल आपरेटर की गोली मारकर हत्या
मंदसौर,अज्ञात बदमाशों ने एसआरएम केबल नेटवर्क के संचालक युवराज सिंह चौहान को गोली मार दी जिससे मोके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे ।घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद तत्काल चौहान को ऑटो में डाल कर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार करीब 11,30 बजे युवराज सिंह चौहान मंदसौर गीता भवन के निकट बिजली का बिल भर कर पास ही चाय की होटल पर खड़े थे उसी समय बाइक पर सवार होकर आये 3 बदमाशों ने गोली मार दी। बताया जाता है कि बदमाशों ने तीन गोली मारी जिससे चौहान की मौके पर ही मौत हो गई।