श्राद्ध पक्ष में मनेगा श्रद्धा पर्व
इंदौर। केशरबाग रोड़ स्थित प्राचीन अहिल्या माता गौशाला पर श्राद्ध पक्ष को श्रद्धा पर्व के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान 13 से 28 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 8.30 से 12.30 बजे तक गौशाला परिसर में आने वाले आम भक्तों के लिए निशुल्क अर्पण-तर्पण, गौ पूजन एवं नवनिर्मित सप्त गौ माता मंदिर पर पूजन सामग्री सहित गाय के लिए हरी एवं सूखी घास, भूसा, गुड़ एवं औषधि युक्त पौष्टिक लडडू, गुड़, गेहूं की मीठी थूली, घी उपलब्ध रहेगी। गौशाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने बताया कि श्राद्ध पक्ष में गौशाला प्रबंध समिति की ओर से यह भावपूर्ण पहल की जा रही है। श्राद्ध पक्ष में गौशाला पर पूरे 15 दिनों तक आम नागरिकों के लिए विद्वान पंडितों के निर्देशन में शास्त्रोक्त विधि से पितरों के तर्पण की निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। शास्त्रों में कहा गया है कि गौमाता की उपस्थिति सारे देवी-देवताओं एवं तीर्थ स्थलों के समान पुण्यदायी होती है। परिसर मंे प्लास्टिक एवं पोलेथिन का प्रयोग पूरी तरह वर्जित रहेगा। गौशाला आ कर तर्पण करने वालों के लिए शुद्ध सात्विक भोजन की व्यवस्था भी रहेगी।
श्राद्ध पक्ष में मनेगा श्रद्धा पर्व