सरकारी स्कूल के बच्चों के पालक
शिक्षकों से नियमित संवाद करेंगे
इंदौर। सरकारी स्कूल की पढ़ाई को व्यवस्थित रखने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल सतत प्रयासरत है। इसी क्रम में अब बच्चों के अभिभावक शिक्षकों से सीधे दैनिक संवाद कर सकेंगे। उनके बच्चों के पास भी डायरी रहेगी, जिसमें रोज का फीडबैक रहेगा।
शासकीय स्कूलों में बच्चों को प्राइवेट स्कूलों की तरह शैक्षणिक वातावरण एवं सुविधाएं मुहैया कराने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इसी तरह की इंदौर जिले में कलेक्टर लोकेश जाटव की पहल पर अभिनव पहल करते हुए सभी प्राथमिक शासकीय विद्यालयों के 65 हजार बच्चों को प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर स्कूल डायरी वितरित करने की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम शुरू किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अन्नी देवी शासकीय स्कूल में प्राथमिक स्तर के बच्चों को डायरी बांटी गई। बच्चे बबीता पाल, वंदना, भूपेन्द्र, चंद्रेश, कुणाल, नंदनी, धीरज, मनीष, रतन, रोशन, प्रगति, अनिता, नीतू बेहद खुश थी। इनका कहना था कि अब हमें प्राइवेट स्कूलों की तरह यह डायरी मिली है। पहले हमें समस्या आती थी कि हम अपने माता-पिता को होमवर्क और अन्य जानकारियां कैसे बताएं। इससे यह समस्या हल हो गई है। एक ही डायरी में हमारी सम्पूर्ण जानकारी रहेगी। बेहद उपयोगी इस डायरी में बच्चों की सम्पूर्ण जानकारी, टीकाकरण की जानकारी, प्रोगेस रिपोर्ट, उपस्थिति का रिकार्ड, बच्चों के अवकाश का रिकार्ड, विद्यालयीन गतिविधियां, अनुशासन का पाठ, प्रेरक कविताएं, मध्यान्ह भोजन का मीनू आदि की जानकारी रहेगी। यह डायरी रोजाना शिक्षक भरेंगे। पालकों से भी अपेक्षा की गर्ई है कि वे इस डायरी को नियमित देखें और उसके अनुसार अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति की जानकारी प्राप्त करें।