राऊ सर्कल पर रोज लग रहा
वाहनों का जाम, लोग त्रस्त
इंदौर। राऊ सर्कल में रोजाना लोग जाम से परेशान हो रहे हैं। हालत यह बन गए हैं कि दो से तीन घंटे तक वे फंसे रहते हैं। जाम लगने का मुख्य कारण सड़क खराब होना बताया जा रहा है। यह क्षेत्र शासन के खेल मंत्री जीतू पटवारी की विधानसभा का है। बारिश ने शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की दुर्दशा का बखान कर दिया है।
विकास का ढिंढोरा पीटने वाले सरकार के नुमाइंदे उबड़-खाबड़ सड़कों के हालत से परेशान हैं। शिकायतों के बाद भी इन खराब सड़कों को दुरुस्त करने में किसी की रुचि नहीं है,जिसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। राऊ-महू के बीच रिंगरोड सर्कल पर सड़कों पर गड्ढों ने डेरा जमा लिया है। इन गड्ढों के आसपास कीचड़ हो गया है, जिससे वाहन वहां फंसे रहते हैं। हालत यह बन गए हैं कि पिछले सात दिन से वाहन दिनभर में तीन से चार बार जाम में फंस रहे हैं। जाम इतना लंबा होता है कि वाहनों को निकलने में घंटों लग जाते हैं। सड़क को दुरुस्त करने व गड्ढों को भरने के लिए स्थानीय नगर पंचायत से कई बार आमजन व रहवासियों ने शिकायत की, मगर कुछ नहीं हुआ। सड़क व गड्ढे भाजपा और कांग्रेस में उलझकर रह गए हैं। राऊ नगर पंचायत पर भाजपा का कब्जा है,जबकि यहां के विधायक कांग्रेस के हैं। ऐसे में दोनों के अहम की लड़ाई आमजन को भुगतना पड़ रही है। नगर पंचायत विधायक पर सड़क निर्माण की बात कहती है, जबकि विधायक पंचायत का क्षेत्र होने की बात कहते हैं। कुल मिलाकर दोनों की लड़ाई ने वाहन चालकों की मुसीबत खड़ी कर दी है।