जाम से राऊ को निजात मिलेगी
पीडब्ल्यूडी ने मसौदा तैयार किया
इंदौर। खेल मंत्री जीतू पटवारी की विधानसभा राऊ सर्कल में अब वाहन चालकों को जाम से राहत मिलेगी। यहां राऊ चौराहा से लेकर पिगडम्बर तक सड़क का पेंचवर्क किया जाएगा। पेंचवर्क का सारा मसौदा पीडब्ल्यूडी ने तैयार कर लिया है। शीघ्र ही पेंचवर्क का काम शुरू कर दिया जाएगा।
बारिश में राऊ सर्कल से वाहन चालक त्रासदायक सफर करने पर मजबूर थे। रोजाना दो से तीन घंटे जाम में फंसना उनकी नियती बन गया था। जैसे-तैसे पुलिस जवान व नगर पंचायत के कर्मचारी लोगों को जाम से निकालकर राहत से सांस लेते थे। बारिश में सर्कल पर कीचड़ व गड्ढों में गंदा पानी भरा जाने से उक्त स्थिति निर्मित होती थी। एक माह से लोग जाम में फंसते रहे हैं। बारिश के चलते सड़क पर काम होना संभव नजर नहीं आ रहा था। पिछले तीन-चार दिन से बारिश के थमने के बाद लोक निर्माण विभाग ने सड़क मरम्मत व पेंचवर्क की सुध ली। शीघ्र ही सड़कों पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इस बार लोक निर्माण विभाग सड़कों के पेंचवर्क के साथ बारिश का पानी संग्रहण रोकने के लिए कुछ क्षेत्रों में चेंबर भी बनाएगा। चेम्बरों की सफाई का काम नगर पंचायत के जिम्मे सौंपा गया है। विदित रहे, विधानसभा में इस सर्कल से देवास, महू, पीथमपुर, धार, इंदौर से वाहन चालक आवाजाही करते हैं। जाम लगने से इन मार्गों पर दोनों ओर लंबा जाम लग जाता है। देवास मार्ग से अधिकांश भारवाहक वाहन इस सर्कल से धार, धामनोद की ओर गुजरते हैं। जाम के कारण वे भी परेशान रहते थे।
जाम से राऊ को निजात मिलेगी पीडब्ल्यूडी ने मसौदा तैयार किया