गुब्बारे बेचने वालों के पास आजकल डोरेमान और छोटा भीम के आकार वाले कई गुब्बारे देखने को मिल रहे हैं। ये रंग-बिरंगे गुब्बारे बेहद लुभावने हैं और लाल बत्तियों पर गाड़ियों के रुकते ही, इन्हें बेचने वाले आसपास आ जाते हैं। लालबाग इलाके में भी आजकल ये खूब देखे जा रहे हैं।
रंग बिरंगे गुब्बारे