मजबूत सिस्टम नहीं होने से बारिश रुकी
इंदौर। सूरज व बादलों के बीच लुका-छुपी लगातार चल रही है। कभी धूप निकलती तो कभी सूरज आसमान पर दौड़ रहे बादलों की ओट में छुप जाता। मौसम में तब्दीली आई और अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई। शाम को पूरे शहर में बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब एक घंटे तक चलता रहा। मौसम विभाग के अनुसार इस समय मजबूत सिस्टम नहीं है। इसके लिए कुछ दिन इंतजार करना होगा। 25 अगस्त के बाद फिर तूफानी झमाझम बारिश की उम्मीद है। मौसम केंद्र पर दिनभर में करीब आधा इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। शहर में अधिकतम तापमान 29.2 व न्यूनतम तापमान 22.3 दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, शहर व जिले में अब तक 29 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है, यह सीजन की औसत बारिश से मात्र 6 इंच दूर है। पिछले साल इस समय तक बारिश का आंकड़ा 35 के आसपास पहुंच गया था। वर्तमान में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में छिटपुट सिस्टम बन रहे हैं, जिनसे मिल रही नमी बादल बनकर बरसती है। शहर में यही हुआ, कल दोपहर में करीब 2 बजे काले-काले बदरा मध्य शहर में इतने तेज बरसे की लोगों को रुकने का मौका तक भी नहीं मिल सका। कलेक्टोरेट से महूनाका तक आधा किलोमीटर में वाहन चालक भीगकर पहुंचे। इसके बाद शाम को कुछ देर तक शहर के पूरे हिस्से में बारिश हुई। देर रात तक आधा इंच बारिश हुई।