लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कल्याण मिल तथा स्वदेशी मिल पहुंचकर वहां अंनत चतुदर्शी चल समारोह के लिए निर्माणाधीन झांकियो का अवलोकन किया। उन्होंने झांकी निर्माण समितियों के पदाधिकारियों से चर्चा की। वर्मा ने कहा कि अंनत चतुदर्शी चल समारोह इंदौर की गौरवशाली परम्परा है। विपरित परिस्थितियों में भी इस परम्परा को जीवित रखना सराहनीय है। उन्होंने झांकी निर्माण के लिए हर संभव सहयोग देने की बात कही।
लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कल्याण मिल तथा स्वदेशी मिल पहुंचकर वहां अंनत चतुदर्शी चल समारोह के लिए निर्माणाधीन झांकियो का अवलोकन किया।