कश्मीर  फायरिंग की खबरों पर प्रधान सचिव ने कहा- सुरक्षाबलों ने एक भी गोली नहीं चलाई

कश्मीर  फायरिंग की खबरों पर प्रधान सचिव ने कहा- सुरक्षाबलों ने एक भी गोली नहीं चलाई


श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने सोमवार को उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि सुरक्षाबलों की फायरिंग में लोगों की जान गई। कंसल ने कहा कि मैं ऐसी सभी रिपोर्ट्स को खारिज करता हूं। सुरक्षाबलों ने एक भी गोली नहीं चलाई और किसी की जान नहीं गई है। उन्होंने कहा कि हमने राज्य में माहौल को शांतिपूर्ण रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए। इसका नतीजा यह रहा कि ईद शांतिपूर्ण ढंग से मनाई गई।
इससे पहले गृह मंत्रालय ने कहा कि श्रीनगर और शोपियां में सभी प्रमुख मस्जिदों में लोग अच्छी खासी तादाद में घरों से निकले। जम्मू की ईदगाह में करीब 4500 लोग इकट्ठा हुए। वहीं अनंतनाग, बारामूला, बड़गाम, बांदीपोरा में भी किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई। बारामूला की जामा मस्जिद में करीब 10 हजार लोग नमाज अदा करने पहुंचे। 
पिछले एक हफ्ते में नहीं हुई कोई बड़ी घटना
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को 7 अगस्त को निष्प्रभावी कर दिया था। एक दिन पहले ही गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया था कि श्रीनगर और बारामूला में कुछ छोटे-मोटे विरोध प्रदर्शन हुए, लेकिन किसी भी प्रदर्शन में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी ट्वीट कर राज्य हालात शांतिपूर्ण होने का दावा किया था। 
इंटरनेट-फोन बंद; 300 फोन बूथ बनाए 
घाटी में मोबाइल फोन, लैंडलाइन और इंटरनेट पूरी तरह बंद है। इसलिए प्रशासन ने घाटी में 300 टेलीफोन बूथ बनाए हैं। रविवार को इन बूथों पर लंबी लाइनें लगीं। बकरीद मनाने में लाेगाें को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए रविवार काे भी कुछ बैंक खुले रखे गए थे।