15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषि
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन जिले में स्थित समस्त देशी-विदेशी मदिरा दुकानें यथा एफएल-1, एफएल-1 क अनुज्ञप्ति, एफएल-2 रेस्टोरेंट, एफएल-3 होटल बार, एफएल-4 क्लब बार, एफएल-6 (सैनिक कैन्टीन थोक लायसेंस), एफएल-7 सैनिक कैन्टीन फुटकर लायसेंस, विदेशी मदिरा बोटलिंग यूनिट एफएल-9/9ए, विदेशी मदिरा गोदाम एफएल-10ए/10बी, विदेशी मदिरा भण्डागार ग्वालियर, देशी मदिरा भण्डागार ग्वालियर तथा डबरा देशी मदिरा बोटलिंग यूनिट सीएस-1बी, मेसर्स पटेल वाइन एवं फूड प्रोसेसिंग इडस्ट्रीज रिटेल आउटलेट शॉप यूनिवर्सिटी तिराहा, गोविंदपुरी एवं स्टेशन रोड आदि पूर्णत: बंद रखे जाने का आदेश जारी किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के दिन घोषित किए गए शुष्क दिवस के तहत मदिरा का क्रय-विक्रय पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।