संभागायुक्त ने खंडवा में नदी  पुनर्जीवन के कार्यों को देखा     

संभागायुक्त ने खंडवा में नदी 


पुनर्जीवन के कार्यों को देखा    
इंदौर। संभाग आयुक्त आकाश त्रिपाठी ने संभाग के खंडवा जिले के छैगांवमाखन विकासखण्ड के ग्राम रेवाड़ा, कांकरिया, डोंगरगांव, अटूट खास व पिपल्या में मनरेगा के तहत कावेरी नदी के संरक्षण के लिए किए गए कार्यो को देखा। उन्होंने इस दौरान ग्राम रेवाड़ा में पौधरोपण के कार्य देखे तथा वहां उपस्थित पौधरक्षकों से पौधो की जानकारी ली। 
  संभाग आयुक्त ने पौधो को सिचिंत करने के लिए पानी, सिंचाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। ग्राम रेवाड़ा में जल संरक्षण के लिए बनाई गई कन्टूर टेंच भी देखी और वहां पर्याप्त मात्रा में पौधे लगाने के निर्देश दिए। खंडवा कलेक्टर  श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने इस दौरान उन्हें बताया कि कावेरी नदी छैगांवमाखन, पुनासा व खण्डवा विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों से होकर गुजरती है। नदी के मार्ग में आने वाले सभी ग्रामों में नदी का जल स्तर बढ़ाने के लिए अनेकों संरचनाएं निर्मित की गई है। इस दौरान कमिश्नर श्री त्रिपाठी ने ग्राम डोंगरगांव व पिपल्या में चेक डेम भी देखा। इस दौरान जिला पंचायत खण्डवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोशन सिंह भी मौजूद थे।